अभी यह खबर आई है कि भारत ने 2028 में COP-33 सम्मेलन की मेजबानी करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
तो आखिर COP शब्द के क्या मायने हैं, यह इस पोस्ट में जानते हैं।
COP full form - Conference Of Parties
COP (Conference Of the Parties) क्या है?
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन (United Nations Framework Convention on Climate Change UNFCCC) की वार्षिक बैठक को COP कहते हैं। इस बैठक में जलवायु परिवर्तन में तेजी से हो रहे बदलाव व उससे निपटने के लिए योजना बनाने हेतु विचार-मंथन किया जाता है।
198 देश यूएनएफसीसीसी के सदस्य हैं।
क्योटो प्रोटोकॉल1997और पेरिस समझौता 2015 COP की ही देन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें