ICRA का फुल फॉर्म होता है - Information and Credit Rating Agency
हिंदी में इसे निवेश सूचना एवं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी कहा जाता है।
इसे संक्षिप्त में "इक्रा" कहते हैं।
- ICRA एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है।
ICRA का लोगो
- इसकी स्थापना 1991 में की गई थी। तब इसका नाम Investment Information and Cred Rating Agency ( IICRA ) था।
बाद में कंपनी ने अपना नाम ICRA किया और अप्रैल 2007 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE में लिस्ट हुई।
ICRA के कार्य -
इक्रा संस्था निवेशकों और ऋणदाताओं के लिए एक सलाहकार के रूप में सहायता करती है। इसकी दी गई रेटिंग के आधार पर किसी कंपनी या व्यापार, उद्योग में पैसा लगाने वाले व ऋणदाता किसी हद तक अपना फैसला लेते हैं।
मुख्यालय - गुरुग्राम
रजिस्टर्ड कार्यालय - नई दिल्ली
ICRA के प्रमोटर एक अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग संस्था MOODY है और इसकी 50% से भी अधिक हिस्सेदारी Moody's Corp के पास है।
ICRA के एमडी और सीईओ श्री Ramnath Krishnan हैं।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें