बुधवार, 30 जनवरी 2019

Full form of MICR-in Hindi

 



MICR का पूरा नाम है- Magnatic Inc Character Recognition
MICR कोड का प्रयोग बैंकिंग संस्थाओं द्वारा अपने चैकों को अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से किया जाता है। आजकल बैंक माइकर चैकों को क्लियरिंग द्वारा तुरन्त प्रोसेस कर 
 ग्राहक के खाते में जमा कर देती है।
आपने देखा होगा कि बैंक के चैक पर नीचे श्वेत पट्टी पर चैक संख्या के अलावा कुछ दूसरे चिन्ह और संख्याएँ भी लिखी रहती है। ये संख्याएं विशेष प्रकार की चुम्बकीय स्याही जो आयरन ऑक्साइड से बनती है, से चैक पर छापे जाते हैं। इनको एक ख़ास मशीन "CTS मशीन"द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
 यदि चैक पर स्टाम्प मोहर या स्याही आदि लगने से ये चिह्न ढँक जाते हैं तो भी मशीन इन्हें पढ़ लेती है। MICR संख्या के आधार पर चैकों की छंटाई का काम आसान हो जाता है।
MICR का चलन सन् 1980 से शुरू हुआ। MICR कोड में 9 संख्या होती है।
पहली तीन संख्या किसी विशेष शहर को दर्शाती हैं। ये तीन संख्या उस शहर के पिन कोड के पहले तीन अंक होते हैं। जैसे मुम्बई के पिन कोड के पहले तीन अंक 452 हैं। तो  किसी बैंक की मुम्बई स्थित शाखा के चेक के MICR कोड के पहले तीन अंक होंगे- 452.

MICR कोड के अगले तीन अंक से बैंक का नाम पता चलता है। भारत में प्रत्येक बैंक को एक विशेष अंक प्रदान किया गया है, जैसे SBI का अंक है-002
अतः SBI के चेकों पर MICR कोड के  चौथे, पांचवे और छठे अंक होंगे- 002
 MICR code ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का एक मुख्य हिस्सा है। चूंकि सभी bank branch को एक unique MICR code नं दिया जाता है। यह नं बैंक की विशेष शाखा को पहचानने में RBI की मदद करता है। जिससे clearing process और अन्य  ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा लेन-देन के ट्रांसेक्शन को शीघ्र निपटाने में आसानी होती है।

रविवार, 6 जनवरी 2019

Full form of some technology related words

आज किसी शिक्षित व्यक्ति का टेक्नोलॉजी के बिना जीना सम्भव नहीं है।मोबाइल और इंटरनेट तो क्या शिक्षित,क्या अशिक्षित सभी के जीवन का अभिन्न अंग बनते जा रहे हैं।
इसी वजह से पिछले दो-तीन दशकों में हम सब आम बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के बहुत सारे टेक्नोलॉजिकल शब्द प्रयोग करने लगे हैं। हो सकता है, इन शब्दों के फुल फॉर्म्स आपको मालूम हो लेकिन यदि आपको पता न हो तो नीचे दी गयी सूची में हम कुछ शब्दों के फुल फॉर्म दे रहे हैं।इन्हें जरूर पढ़िए:-

CDMA - Code Division Multiple Access

GOOGLE - Global Organization of Oriented Group Language of Earth

GSM - Global System for Mobile  communication

JPEG - Joint Photographic Expert Group

LCD - Liquid Crystal Display

MMS - Multimedia Messaging Service

OTP - One Time Password

PDF - Portable Document Formet

PNG - Portable Network Graphics

SIM - Subscriber Identity Module

SMS - Short Message Service

WI-FI - Wireless Fidelity

YAHOO - Yet Another Hierarchical Officious Oracle

तो ये थे अंग्रेजी के वो शब्द जिनके फुलफॉर्म ज्यादातर लोगों को पता नहीं होते. इसलिए आज हमने उनके फुलफार्म बताने के बारे में सोचा जिससे अगली बार आप इन शब्दों का इस्तेमाल करते वक्त यह समझ जाएं कि इसका असल मतलब क्या है.