शनिवार, 23 सितंबर 2017

इरडा फुल फार्म IRDA Full Form

IRDA- Insurance Regulatory and Development Authority of India 

IRDA इरडा का हिंदी में विस्तृत नाम है- 

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण

इरडा, भारत में इंश्योरेंस यानि बीमा व्यवसाय से जुड़ी समस्त कंपनियों को संचालित एवं नियंत्रित करने के लिए बनाई गयी एक वैधानिक और स्वतन्त्र संस्था है।इरडा द्वारा बनाये गए नियम समस्त बीमा कंपनियों पर सामान रूप से लागू होते हैं। भारत में बीमा कंपनियों को इरडा के नियमों के अनुसार अपना व्यवसाय परिचालित करना अनिवार्य है।

निजी व सरकारी सभी बीमा कंपनियों के बीमा पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा करना, पॉलिसी धारकों के वास्तविक दावों का जल्द निपटान करवाना और दावों के निपटान प्रक्रिया में किसी प्रकार का गलत भुगतान होने से रोकना IRDA की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य है।

इरडा का प्रधान कार्यालय हैदराबाद में स्थित है।

इरडा संस्था मल्होत्रा कमेटी की सिफारिश के आधार पर "भारतीय बीमा  नियामक एवं विकास प्राधिकरण एक्ट 1999" के अंतर्गत बनाई गई थी।