रविवार, 26 मार्च 2017

Full form of CBEC and CBIC in hindi


CBEC और CBIC का पूरा नाम -
CBEC and CBIC full form

CBEC - सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ कस्टम्स एंड एक्सासाइज़.
        ( केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड)

मूलतः CBEC विभाग की स्थापना तत्कालीन अंग्रेज सरकार द्वारा कस्टम संबंधी नियम बनाने और इससे सम्बंधित करों की वसूली के लिए 1855 में की गयी थी।बाद में सन् 1963 में इसमें  Revenue Act 1963 के तहत कुछ परिवर्तन किये गए। वर्तमान में सीबीईसी Department of Revenue और Ministry of Finance के अधीन कार्य करता है।

CBIC - सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स 
मार्च 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुझाव दिया कि CBEC का नाम बदल कर CBIC कर दिया जाये। जेटली की योजना के अनुसार  GST (Goods and Service Tax) के क्रियान्वयन में CBIC का
 सहयोग लिया जायेगा। CBIC एक्साइज़ और कस्टम्स से जुड़े काम भी करता रहेगा। और मार्च 2017 में  CBEC का नाम बदल कर CBIC कर दिया गया। इस तरह देश में स्थित CBEC के सभी कार्यालय CBIC के अंतर्गत आ गये।