मंगलवार, 22 अगस्त 2017

Full form of NEET in hindi

NEET का पूरा नाम National Eligibility- Cum- Enterence test है।

यह एक राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जो MBBS और BDS अर्थात चिकित्सा/दन्त चिकित्सा की पढ़ाई करने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए देना अनिवार्य है।
NEET परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि ( CBSE ) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है

इसका प्रारम्भ सबसे पहले यह परीक्षा सन् 2013 में आयोजित की गयी थी। लेकिन अगले वर्ष ही सन् 2014 में इसकी जगह राष्ट्रीय स्तर की AIPMT  राज्य स्तरीय PMT परीक्षाओं ने ले ली थी।
राज्यों द्वारा आयोजित PMT परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिलने से केंद्र सरकार ने 2016 में सभी राज्य स्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं निरस्त कर NEET परीक्षा को फिर से लागू कर दिया।
पहले अलग-अलग राज्यों की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में छात्रों को काफी मेहनत करना होती थी साथ ही उसमें समय व पैसे की अत्यधिक बर्बादी होती थी।अब उन्हें केवल NEET परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर देश भर में मनचाहे चिकित्सा/दन्त चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश मिल सकता है।

NEET परीक्षा दो प्रकार की होती है। पहली NEET UG जो MBBS, BDS आदि ग्रेजुएट स्तर के कोर्स के लिए होती है। दूसरी होती है- NEET PG जो MBBS, BDS उत्तीर्ण डॉक्टर्स के लिए आगे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स MD व MS में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है।

NEET परीक्षा एक छात्र द्वारा केवल 3 बार ही दी जा सकती है।
मापदंड : NEET के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मापदण्ड इस प्रकार हैं -
1. छात्रों को 12 वीं या समकक्ष परीक्षा भौतिकी,रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
2. भारतीय व अनिवासी भारतीय नागरिक यह परीक्षा दे सकतें हैं।
3. उम्मीदवार की आयु परीक्षा देने के वर्ष के 31 दिसम्बर तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिये।  प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा पूर्व में 25 वर्ष थी जो अब हटा दी गयी है।
परीक्षा पैटर्न:  NEET की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाती है। प्रश्नपत्र में भौतिकी, रसायन,वनस्पति शास्त्र व प्राणी शास्त्र विषयों पर 45 -45 बहुविकल्प वाले प्रश्न इस तरह कुल 180 प्रश्न  पूछे जाते हैं।
परीक्षा की अवधि 3 घण्टे की रहती है।प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं।परीक्षा में एक गलत उत्तर के लिए 1अंक काटने का भी प्रावधान है।
परीक्षा की भाषा: NEET हिंदी व अंग्रेजी के अतिरिक्त असमिया,बंगाली,गुजराती, कन्नड़,मराठी,तमिल व तेलुगु में भी दी जा सकती है।
पाठ्यक्रम: NEET प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम MCI  (Medical Council of India) द्वारा निर्धारित किया गया है जो 10+2 कक्षा में पढ़ाये जाने वाले विषयों पर आधारित है।
आरक्षण: अनुसूचित जाति हेतु 15%, अनुसूचित जनजाति हेतु 7.5% ,अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 27%  एवं शारीरिक रूप से विकलांग प्रतियोगियों हेतु 3%  आरक्षण की व्यवस्था है।