गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

KB,MB and GB full form in Hindi

हमारे कम्प्यूटर में जो भी जानकारी संग्रहित की जाती है उसे तकनीकी भाषा में डाटा कहा जाता है। एक कम्प्यूटर में कितनी जानकारी संग्रहित है यह मालूम करना हो तो उसमें कितने डेटा हैं, यह पता लगाना पड़ेगा। डेटा बहुवचन रूप में प्रयोग होता है।  डेटा का एकवचन डाटा कहा जाता है।

जिस तरह तरल पदार्थ को नापने की इकाई लीटर है,वस्तु का भार जानने की इकाई किलोग्राम है वैसे ही डेटा को मापने की इकाई है - बाईट। हम मोबाइल में विडियो, एप, मूवी व गेम डाउनलोड करते हैं, वो सभी MB और GB में होते हैं। जो वीडियो ज्यादा MB, GB का होगा उसे डाउनलोड होने में उतनी ही देर लगेगी और वो मोबाइल में अधिक स्पेस घेरेगा।
MB का पूरा नाम मेगा बाइट है,GB का पूरा नाम गीगा बाइट है, हांलाकि बोलचाल में एमबी और जीबी ही प्रचलित हैं,फिर भी इनके फुल फॉर्म के बारे में जानने से हमारे तकनीकी ज्ञान में कुछ वृद्धि ही होगी। इसलिए यहां आपको केबी, एमबी, जीबी आदि डेटा की इकाई के बारे में  बताया जा रहा है।
  1. BIT को स्माल b के रूप में लिखते हैं।
  2. byte को B के रूप में लिखते हैं।

  3. KB ki full form = Kilobyte
  4. MB ki full form = Megabyte
  5. GB ki full form = Gigabyte
  6. TB ki full form = Terabyte
  7. PB ki full form = Petabyte
  8. EB ki full form = Exabyte
  9. ZB ki full form = Zettabyte
  10. YB ki full form = Yottabyte

जैसा ऊपर बताया गया है कि कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क, वीडियो, फोटो आदि कितनी जगह घेर रहे हैं यह बाईट में जाना जा सकता है। वस्तुतः बाईट इकाई बीट का बहुवचन है।आठ बीट मिलकर एक बाईट बनाते हैं। 1000 बाइट मिलकर एक किलो बाईट बनाते हैं :
1 byte = 8 bits
1 Kilobyte= 1000 byte
1 megabyte = 1000 kilobyte
1 gigabyte = 1000 megabyte
1 terabyte = 1000 gigabyte

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

Full form of AMUL in Hindi

AMUL का फुल फॉर्म है - Anand Milk Union Limited.

"अमूल" ब्रांड डेयरी क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम है। भारत में लगभग हर कोई इसके नाम से परिचित है। दरअसल अमूल की शुरुआत 14 दिसम्बर 1946 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक छोटे से गांव आणंद में एक सहकारी समिति के रूप में हुई थी। अमूल की स्थापना से लेकर इसके वृहद रूप में बदलने का श्रेय अमूल के संस्थापक श्री वर्गीज़ कुरियन को दिया जाता है। वर्गीज़ की लगन से 1990 के दशक में भारत दूध आयातक देश से दूध निर्यातक देश बन गया। और देश में एक श्वेत क्रांति या ऑपरेशन फ्लड का आरम्भ हुआ।
अब तोअमूल सहकारी समिति के सदस्यों की संख्या 35 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है जिनमे 12 लाख महिला सदस्य हैं।

अमूल ब्रांड के अंतर्गत दूध,छाछ,दही,चीज़,मक्खन,घी, श्रीखण्ड और चॉकलेट का उत्पादन किया जाता है। जिसमें अमूल बटर और दूध इसके सबसे लोकप्रिय उत्पाद हैं

मूल संस्थान में न केवल दूध उत्पादन किया जाता है बल्कि वहां के रिसर्च विभाग द्वारा  उन्नत नस्ल के गाय और भैंसो का प्रजनन, उनमें होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण,पशुओं हेतु पौष्टिक आहार निर्मित करना आदि कार्य भी किये जाते हैं।

श्री वर्गीज़ कुरियन के निधन के बाद वर्तमान में अमूल के सीईओ श्री एस आर सोढ़ी हैं।

अमूल के विज्ञापन भी अमूल दूध की तरह ही खासे लोकप्रिय हैं। विज्ञापन की अमूल गर्ल को पूरी दुनिया जानती है। सबसे लंबे समय से चल रहे विज्ञापन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमूल विज्ञापन के नाम ही है।
अमूल गर्ल आज दुनिया भर में जानी-पहचानी जाती है। अमूल ब्रांड सन् 1957 में रजिस्टर्ड किया गया था। बाद में अक्टूबर 1966 में श्री वर्गीज कुरियन ने "अमूल" का प्रचार-प्रसार  विज्ञापन द्वारा करने का जिम्मा Dacunha ad agency Mumbai को दिया। और इस तरह विज्ञापन की अमूल गर्ल Dacunha agency के आर्ट डायरेक्टर  यूस्टिस फर्नांडिस द्वारा क्रिएट की गई।
अभी अमूल विज्ञापन Dacunha ad agency के MD  व क्रिएटिव हेड श्री राहुल दासन्ह,डिज़ाइनर व कार्टूनिस्ट जयंत राणे और कॉपी राइटर मनीष झवेरी  द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।


रविवार, 8 अप्रैल 2018

Full form of DTP in Hindi

DTP शब्द का संबंध कंप्यूटर तकनीक द्वारा छपाई करने से है।  DTP का फुल फॉर्म है- Desk Top Publishing.
आजकल समाचार- पत्र,पुस्तकें,प्रचार सामग्री या ब्रॉशर इन सभी की छपाई के कार्य में  कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है। जब कंप्यूटर नहीं थे तब इस प्रकार का कार्य लेटर प्रेस के द्वारा किया जाता था। जिसमे धातु के बने अक्षरों द्वारा प्रिंटिंग कार्य किया जाता था।लेकिन अब नई तकनीक से ऑफसेट प्रेस द्वारा प्रिंटिंग की जा रही है।
ऑफसेट प्रिंटिंग से लेखन सामग्री मुद्रित करने के लिए  DTP की जरूरत होती है। जिसे  डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहते हैं। इसे डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहने का कारण यह है कि समाचार - पत्र, पुस्तकें और अन्य सामग्री प्रकाशित करने हेतु एक डेस्क टॉप कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। और केवल एक डेस्क टॉप कंप्यूटर द्वारा बिना ज्यादा जगह के, छोटे से कमरे में टेबल पर बैठे- बैठे बड़ी-बड़ी  प्रिंटिंग मशीनों के प्रकाशन का कार्य किया जा सकता है।
DTP के द्वारा समाचार-पत्र,बड़ी-बड़ी पुस्तकें,ग्रंथ से लगा कर एक छोटा ग्रीटिंग कार्ड या विवाह पत्रिका को आसानी से छापा जा सकता है। DTP की सहायता से प्रकाशन कार्य न केवल शीघ्रता से होने लगा है बल्कि सामग्री भी पहले से बेहतर और आकर्षक रूप से छप कर तैयार हो रही है।
  -----------------------------------------------------------------