रविवार, 8 अप्रैल 2018

Full form of DTP in Hindi

DTP शब्द का संबंध कंप्यूटर तकनीक द्वारा छपाई करने से है।  DTP का फुल फॉर्म है- Desk Top Publishing.
आजकल समाचार- पत्र,पुस्तकें,प्रचार सामग्री या ब्रॉशर इन सभी की छपाई के कार्य में  कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है। जब कंप्यूटर नहीं थे तब इस प्रकार का कार्य लेटर प्रेस के द्वारा किया जाता था। जिसमे धातु के बने अक्षरों द्वारा प्रिंटिंग कार्य किया जाता था।लेकिन अब नई तकनीक से ऑफसेट प्रेस द्वारा प्रिंटिंग की जा रही है।
ऑफसेट प्रिंटिंग से लेखन सामग्री मुद्रित करने के लिए  DTP की जरूरत होती है। जिसे  डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहते हैं। इसे डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहने का कारण यह है कि समाचार - पत्र, पुस्तकें और अन्य सामग्री प्रकाशित करने हेतु एक डेस्क टॉप कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। और केवल एक डेस्क टॉप कंप्यूटर द्वारा बिना ज्यादा जगह के, छोटे से कमरे में टेबल पर बैठे- बैठे बड़ी-बड़ी  प्रिंटिंग मशीनों के प्रकाशन का कार्य किया जा सकता है।
DTP के द्वारा समाचार-पत्र,बड़ी-बड़ी पुस्तकें,ग्रंथ से लगा कर एक छोटा ग्रीटिंग कार्ड या विवाह पत्रिका को आसानी से छापा जा सकता है। DTP की सहायता से प्रकाशन कार्य न केवल शीघ्रता से होने लगा है बल्कि सामग्री भी पहले से बेहतर और आकर्षक रूप से छप कर तैयार हो रही है।
  -----------------------------------------------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें