रविवार, 13 जुलाई 2025

SIR in Bihar

 

 SIR - Special Investigation Revision 

SIR - Special Investigation Revision 

बिहार में इन दिनों चुनाव आयोग SIR अभियान चला रहा है।

चुनाव कार्य कर रहे BLO पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों का वेरिफिकेशन कर रहे हैं। इस अभियान को SIR नाम दिया गया है। इसके तहत कितने लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, पता चलेगा।

अभी तक के सर्च रिपोर्ट में मतदाता सूची में हजारों बांग्लादेशी, नेपाली,   म्यांमार के लोग पहचाने जा चुके हैं।

 अभी तक 80 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने बारे में आवश्यक जानकारी यानी नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, वोटर पहचान पत्र नंबर सहित दर्ज कर फॉर्म जमा कर दिए हैं।

 हालांकि आयोग ने इस काम के लिए अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की हुई है. लेकिन उम्मीद है कि तय समय सीमा से पहले ही ये काम पूरा हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें