मंगलवार, 15 जुलाई 2025

What is the meaning of idk ?

   


IDK शब्द का उपयोग विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने के लिए काम में लिया जाता है। आजकल ऐसे बहुत से शॉर्ट फॉर्म्स व्हाट्स एप, टेलीग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल जाते हैं, जिन्हें खुद नई पीढ़ी के युवाओं ने अंग्रेजी के शब्दों को संक्षिप्त में लिखने हेतु बना लिए हैं। 

किसी को बहुत ही जल्दी कोई मैसेज भेजना हो तो I don't know के स्थान पर सिर्फ ये तीन शब्द idk लिख कर SMS  कर देते हैं।

कई बार तो लोग idk का उपयोग ऐसे साथियों, परिवार के लोगों को मैसेज भेजने में कर लेते हैं जो सोशल मीडिया की इस भाषा से परिचित नहीं होते हैं।

इसलिए ऐसे abbreviations या संक्षिप शब्द का इस्तेमाल सोच-समझ कर करें। कई शॉर्ट फॉर्म्स तो बहुत ही हास्यास्पद प्रतीत होते हैं। जैसे OK लिखने के बजाय सिर्फ K लिखा जाता है।

अब भला O नहीं टाइप कर के यूजर्स कितना टाईम बचा लेते हैं, ये वही जानें।

IDK के अलावा भी कुछ शॉर्ट फॉर्म्स अक्सर पढ़ने को मिल जाते हैं- 

ASAP - Ass Soon As Possible

HBD - Happy Birth Day

RN - Right Now

LMK - Let Me Know

TBH - To Be Honest

OOTD - Outfit Of The Day

TYSM - Thank You So Much

Kinda -  kind of, इस तरह का, थोड़ा।

जैसे  "It's kinda true." 

"I am kinda shocked.

I kinda agree with you.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें