FATF का फुल फॉर्म है - Financial Action Task Force हिंदी में जिसे "वित्तीय कार्यवाही कार्य बल" कहते हैं।
एफएटीएफ एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।भारत इसमें सन् 2010 में शामिल हुआ।
एफएटीएफ के कार्य - यह संगठन भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सायबर अपराध, नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध हथियारों का व्यापार, व अन्य सभी अवैध गतिविधियों के संचालन में उपयोग में लाई गई धनराशि के लेन-देन की जांच करता है।
एफएटीएफ के अध्यक्ष- एफएटीएफ के प्रेसिडेंट की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की जाती है।
वर्तमान में मेंक्सिको की एलिसा डी आंदा माड्रा जो ने 1 जुलाई 2024 को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के अध्यक्ष के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया। इससे पहले इस संगठन के अध्यक्ष सिंगापुर के श्री टी. राजा कुमार थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें