गुरुवार, 10 जुलाई 2025

Full form of UAN in Hindi

 


   UAN का फुल फॉर्म है- Unique Account Number

हिंदी में इसे " विशिष्ठ पहचान संख्या कहा जाता है।

इसका संबंध कर्मचारी भविष्य निधि अर्थात Employee's Providend Fund (EPF) से है। UAN में कुल 12 अंकों की एक संख्या होती है।

भारत में जितने भी नियमित वेतनभोगी कर्मचारी हैं जिनकी तनख्वाह से हर माह कुछ निश्चित राशि नियोक्ता द्वारा उसके भविष्य निधि खाते में जमा की जाती है, उन्हें अपने इस खाते के परिचालन हेतु यह नंबर आवंटित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें