CAT full form - Common Admission Test
सामान्य प्रवेश परीक्षा
CAT परीक्षा भारत में सिविल सर्विस परीक्षा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा मानी जाती है। CAT परीक्षा देश के 21 ख्यात प्रबंधन संस्थान Management Institutes विशेष कर IIMs और अन्य मैनेजमेंट कॉलेजेस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम व PhD के लिए हेतु एक कंप्यूतरीकृत परीक्षा है।
CAT की लिखित प्रवेश परीक्षा में पास होने के उपरांत कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर प्रतियोगियों को IIMs या अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
देश में 21आईआईएमएस Indian Institute of Management है।
2024 CAT स्कोर के आधार पर इनकी रैंक इस तरह से सामने आई अर्थात अहमदाबाद में सबसे ज्यादा स्कोर वाले प्रतियोगी को प्रवेश मिला और अंत में आईआईएम सिरमौर का नाम है।
. Ahmedabad 2. Bangalore 3. Kozhikode 4. Kolkata, 5. Mumbai, 6. Lucknow, 7. Indore, 8. Rohtak, 9. Raipur 10. Ranchi 11. Udaipur 12.Kashipur 13. Shilong, 14. vishakhapatnam, 15. Tiruchirapalli, 16.Nagpur, 17. Amritsar 18.Sambalpur 19. Bodhgaya, 20. Jammu, 21. Sirmour
सभी 21आईआईएम संस्थानों में 2025 में लगभग 5000 सीटें हैं।
हर साल करीब तीन लाख विद्यार्थी CAT की परीक्षा देते हैं।
रजिस्ट्रेशन फीस - 2025 में परीक्षा में बैठने हेतु रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹2600 तथा एससी, एसटी हेतु ₹1300 रखी गई थी। आगे प्रति वर्ष इसमें बढ़ोतरी होती रहती है।
परीक्षा केंद्र :
CAT का आयोजन लगभग 170 परीक्षा केंद्रों पर किया जाता है।
उम्मीदवारों को उनकी पसंद के 5 चयनित परीक्षा केंद्रों में से कोई एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाता है।
प्रति वर्ष करीब 2.5-3 लाख विद्यार्थी यह परीक्षा देते हैं।
CAT परीक्षा के लिए पात्रता :
इसके लिए 50% नंबर या इसके बराबर CGPA के साथ स्नातक डिग्री होना जरूरी है।
यह सीमा SC,ST और दिव्यांग प्रतियोगियों हेतु 45% है।
जो विद्यार्थी स्नातक परीक्षा में बैठने वाले हों या परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, वे भी CAT परीक्षा दे सकते हैं।
CAT परीक्षा का पेपर पैटर्न और मार्किंग सिस्टम क्या है ?
CAT एग्जाम कुल 120मिनट की होती है।
CAT पेपर में तीन सेक्शन होते हैं:
1. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रहेंशन 24सवाल
2. डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग 22सवाल
3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 22सवाल
कुल 68 सवाल
हर सही उत्तर पर 3 नंबर और हर गलत उत्तर पर 1 नेगेटिव नंबर।
CAT के बारे में विस्तृत जानकारी https://iimcat.ac.in वेबसाइट पर मिल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें