मंगलवार, 30 सितंबर 2025

UNGA full form in Hindi

   


     UNGA

 Full form - United Nations General Assembly.

UNGA संयुक्त राष्ट्र united nations का एक  मुख्य निर्णय लेना वाला संगठन है।

UNGA के कितने सदस्य देश हैं ?

UNGA के कुल193 सदस्य देश हैं।

UNGA की स्थापना कब की गई थी ?

UNGA की स्थापना 1945 में की गई थी।

UNGA का मुख्यालय कहां है ?

UNGA का मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका में है।

UNGA का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

9से 28 सितंबर 2025तक चले UNGA के 80 वें सम्मेलन में जर्मनी की पूर्व विदेशमंत्री Annalena Bearbock को नया अध्यक्ष बनाया गया है।

UNGA में कितने देश हैं ?

इसमें 54अफ्रीकी देशों के समूह से, 55एशिया प्रशांत देशों के समूह से,23पूर्वी यूरोपीय देशों के समूह से, 33लैटिन अमेरिका और केरेबियाई देशों के समूह से,28पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देशों के समूह से शामिल हैं।

UNGA'25 सम्मेलन में इजरायल का बायकॉट -


UNGA'25 के 80वेंसेशन में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण का कई देशों के प्रतिनिधियों ने वॉकआउट कर दिया जबकि नेतन्याहू ने उनका भाषण सुनने के लिए गाजा में लाउड स्पीकर लगवाए थे ताकि गाजा के रहवासी हमास को दी गई उनकी चेतावनी सुन सके। इससे इसराइल की बहुत बेइज्जती हुई है, जबकि अमेरिका इसराइल के साथ है और हमास के आतंक का विरोध कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें