बुधवार, 25 जुलाई 2018

Full form of NCERT in Hindi

NCERT का फुल फॉर्म है- National Council of Educational Research and Training.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्
NCERT भारत सरकार द्वारा सन् 1961में बनाई गई एक स्वायत्तशासी संस्थान है और यह सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है।  दरअसल इससे पहले देश में सात विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान कार्यरत थे।1 सितम्बर 1961 को इन सभी सात शिक्षा संस्थानों को मिलाकर एक ही संस्था बनाई गई जिसका नाम NCERT रखा गया। ये सात संस्थान थे - 
1. the Central Institute of Education.
2. the Central Bureau of Text book Research.
3. the Central Bureau of Educational and Vocational Guidance.
4. the Directorate of Extension Programmes for Secondary Education.
5. the National Institute of Basic Education.
6. the National Fundamental Education Centre.
7. the National Institute of Audio-Visual Education.

NCERT का ध्येय वाक्य है - विद्ययाऽमृतम्श्नुते। 

                       
इसका प्रधान कार्यालय श्री अरविन्द मार्ग नई दिल्ली में स्थित है।

    NCERT के निदेशक का अधिकतम कार्यकाल पांच साल का होता है।
14 फरवरी 2022 से यह पद श्री दिनेश प्रसाद सकलानी Dinesh Prasad Saklani के पास है।

मुख्य कार्य -

 एनसीईआरटी का मुख्य काम शिक्षा नीति के संचालन में केंद्र और राज्य सरकार को सुचारू रूप से सहायता, शिक्षा संबंधी परामर्श, शिक्षण सामग्री विशेषकर स्कूली शिक्षा के लिए कक्षा एक से बारहवीं कक्षा हेतु पुस्तकों व अन्य सामग्री का प्रकाशन करना।
देश में शिक्षा सम्बन्धी नीति- निर्धारण व उच्च शिक्षा में शोध और प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता देने के रूप में NCERT का सहयोग अवश्य रहता है। NCERT  द्वारा प्रकाशित शिक्षण सामग्री प्रमाणिक मानी जाती है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी केवल NCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तकों द्वारा ही तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

NCERT की आधिकारिक वेबसाइट - 

 www.ncert.nic.in  यहां से निःशुल्क शिक्षण सामग्री डाउनलोड की जा सकती है।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

Full Form of CBS - Core Banking Solutions

 

   CBS- Core Banking Solutions

CBS का अर्थ है- कोर बैंकिंग सॉल्यूशन्स

CBS में "C" का मतलब है, CORE
CORE शब्द का फुल फॉर्म है :-
Centralized Online Real Time Environment

CORE शब्द का  तात्पर्य है - किसी बैंक की एक शाखा द्वारा  जो सेवाएं किसी ग्राहक को प्रदान की जाती हैं वो सभी सेवाएं उस ग्राहक को बैंक की अन्य स्थानों पर स्थित शाखाओं में भी उपलब्ध होंगी। CBS की सुविधा बैंकों में कम्प्यूटर्स का उपयोग प्रारंभ होने पर शुरू हुई। CBS सिस्टम में एक बैंक की समस्त शाखाएं केंद्रीकृत इंटरनेट centralised internet द्वारा एक दूसरे से सम्बद्ध हो जाती हैं। जिसकी वजह से बैंक का कोई ग्राहक अपनी गृह शाखा यानि जहां उसका खाता है, में जाए बिना दुनिया में कहीं भी स्थित उसी बैंक की अन्य शाखा से लेन-देन कर सकता है।
कोर बैंकिंग का कॉन्सेप्ट इस महत्वपूर्ण तर्क से उभरा है कि बैंकों की शाखाएं कंप्यूटरीकृत होने व आपस में एक-दूसरे से सम्बद्ध होने से अब बैंक का कोई ग्राहक किसी विशेष शाखा का ग्राहक नहीं बल्कि उस पूरी बैंक का ग्राहक बन गया है।
जैसा कि कोर बैंकिंग सॉल्यूशन्स के फुल फॉर्म में वर्णित है- Centralized Online Real Time Environment. अर्थात  कोर बैंकिंग के तहत जो भी व्यवहार किये जाते हैं वे सब रियल टाइम होते हैं व उसी समय इंट्रानेट के जरिये जुड़ी बैंक की समस्त शाखाओं में भी दिखाई देते हैं।
बैंकों में CBS सिस्टम लागू होने से ग्राहक व बैंक दोनों को ही कई लाभ हुए हैं। ग्राहक अपना खाता बैंक की अन्य शाखा से भी संचालित कर सकता है। एक बार ग्राहक संबंधी पूरी जानकारी सिस्टम में भरने के बाद खाते को मेंटेन करने में आसानी हो जाती है। ब्याज, पेनल्टी व अन्य चार्जेस की गणना कंप्यूटर अपने आप करके खाते में डेबिट-क्रेडिट कर देता है।





गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

KB,MB and GB full form in Hindi

हमारे कम्प्यूटर में जो भी जानकारी संग्रहित की जाती है उसे तकनीकी भाषा में डाटा कहा जाता है। एक कम्प्यूटर में कितनी जानकारी संग्रहित है यह मालूम करना हो तो उसमें कितने डेटा हैं, यह पता लगाना पड़ेगा। डेटा बहुवचन रूप में प्रयोग होता है।  डेटा का एकवचन डाटा कहा जाता है।

जिस तरह तरल पदार्थ को नापने की इकाई लीटर है,वस्तु का भार जानने की इकाई किलोग्राम है वैसे ही डेटा को मापने की इकाई है - बाईट। हम मोबाइल में विडियो, एप, मूवी व गेम डाउनलोड करते हैं, वो सभी MB और GB में होते हैं। जो वीडियो ज्यादा MB, GB का होगा उसे डाउनलोड होने में उतनी ही देर लगेगी और वो मोबाइल में अधिक स्पेस घेरेगा।
MB का पूरा नाम मेगा बाइट है,GB का पूरा नाम गीगा बाइट है, हांलाकि बोलचाल में एमबी और जीबी ही प्रचलित हैं,फिर भी इनके फुल फॉर्म के बारे में जानने से हमारे तकनीकी ज्ञान में कुछ वृद्धि ही होगी। इसलिए यहां आपको केबी, एमबी, जीबी आदि डेटा की इकाई के बारे में  बताया जा रहा है।
  1. BIT को स्माल b के रूप में लिखते हैं।
  2. byte को B के रूप में लिखते हैं।

  3. KB ki full form = Kilobyte
  4. MB ki full form = Megabyte
  5. GB ki full form = Gigabyte
  6. TB ki full form = Terabyte
  7. PB ki full form = Petabyte
  8. EB ki full form = Exabyte
  9. ZB ki full form = Zettabyte
  10. YB ki full form = Yottabyte

जैसा ऊपर बताया गया है कि कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क, वीडियो, फोटो आदि कितनी जगह घेर रहे हैं यह बाईट में जाना जा सकता है। वस्तुतः बाईट इकाई बीट का बहुवचन है।आठ बीट मिलकर एक बाईट बनाते हैं। 1000 बाइट मिलकर एक किलो बाईट बनाते हैं :
1 byte = 8 bits
1 Kilobyte= 1000 byte
1 megabyte = 1000 kilobyte
1 gigabyte = 1000 megabyte
1 terabyte = 1000 gigabyte

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

Full form of AMUL in Hindi

AMUL का फुल फॉर्म है - Anand Milk Union Limited.

"अमूल" ब्रांड डेयरी क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम है। भारत में लगभग हर कोई इसके नाम से परिचित है। दरअसल अमूल की शुरुआत 14 दिसम्बर 1946 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक छोटे से गांव आणंद में एक सहकारी समिति के रूप में हुई थी। अमूल की स्थापना से लेकर इसके वृहद रूप में बदलने का श्रेय अमूल के संस्थापक श्री वर्गीज़ कुरियन को दिया जाता है। वर्गीज़ की लगन से 1990 के दशक में भारत दूध आयातक देश से दूध निर्यातक देश बन गया। और देश में एक श्वेत क्रांति या ऑपरेशन फ्लड का आरम्भ हुआ।
अब तोअमूल सहकारी समिति के सदस्यों की संख्या 35 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है जिनमे 12 लाख महिला सदस्य हैं।

अमूल ब्रांड के अंतर्गत दूध,छाछ,दही,चीज़,मक्खन,घी, श्रीखण्ड और चॉकलेट का उत्पादन किया जाता है। जिसमें अमूल बटर और दूध इसके सबसे लोकप्रिय उत्पाद हैं

मूल संस्थान में न केवल दूध उत्पादन किया जाता है बल्कि वहां के रिसर्च विभाग द्वारा  उन्नत नस्ल के गाय और भैंसो का प्रजनन, उनमें होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण,पशुओं हेतु पौष्टिक आहार निर्मित करना आदि कार्य भी किये जाते हैं।

श्री वर्गीज़ कुरियन के निधन के बाद वर्तमान में अमूल के सीईओ श्री एस आर सोढ़ी हैं।

अमूल के विज्ञापन भी अमूल दूध की तरह ही खासे लोकप्रिय हैं। विज्ञापन की अमूल गर्ल को पूरी दुनिया जानती है। सबसे लंबे समय से चल रहे विज्ञापन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमूल विज्ञापन के नाम ही है।
अमूल गर्ल आज दुनिया भर में जानी-पहचानी जाती है। अमूल ब्रांड सन् 1957 में रजिस्टर्ड किया गया था। बाद में अक्टूबर 1966 में श्री वर्गीज कुरियन ने "अमूल" का प्रचार-प्रसार  विज्ञापन द्वारा करने का जिम्मा Dacunha ad agency Mumbai को दिया। और इस तरह विज्ञापन की अमूल गर्ल Dacunha agency के आर्ट डायरेक्टर  यूस्टिस फर्नांडिस द्वारा क्रिएट की गई।
अभी अमूल विज्ञापन Dacunha ad agency के MD  व क्रिएटिव हेड श्री राहुल दासन्ह,डिज़ाइनर व कार्टूनिस्ट जयंत राणे और कॉपी राइटर मनीष झवेरी  द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।


रविवार, 8 अप्रैल 2018

Full form of DTP in Hindi

DTP शब्द का संबंध कंप्यूटर तकनीक द्वारा छपाई करने से है।  DTP का फुल फॉर्म है- Desk Top Publishing.
आजकल समाचार- पत्र,पुस्तकें,प्रचार सामग्री या ब्रॉशर इन सभी की छपाई के कार्य में  कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है। जब कंप्यूटर नहीं थे तब इस प्रकार का कार्य लेटर प्रेस के द्वारा किया जाता था। जिसमे धातु के बने अक्षरों द्वारा प्रिंटिंग कार्य किया जाता था।लेकिन अब नई तकनीक से ऑफसेट प्रेस द्वारा प्रिंटिंग की जा रही है।
ऑफसेट प्रिंटिंग से लेखन सामग्री मुद्रित करने के लिए  DTP की जरूरत होती है। जिसे  डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहते हैं। इसे डेस्क टॉप पब्लिशिंग कहने का कारण यह है कि समाचार - पत्र, पुस्तकें और अन्य सामग्री प्रकाशित करने हेतु एक डेस्क टॉप कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। और केवल एक डेस्क टॉप कंप्यूटर द्वारा बिना ज्यादा जगह के, छोटे से कमरे में टेबल पर बैठे- बैठे बड़ी-बड़ी  प्रिंटिंग मशीनों के प्रकाशन का कार्य किया जा सकता है।
DTP के द्वारा समाचार-पत्र,बड़ी-बड़ी पुस्तकें,ग्रंथ से लगा कर एक छोटा ग्रीटिंग कार्ड या विवाह पत्रिका को आसानी से छापा जा सकता है। DTP की सहायता से प्रकाशन कार्य न केवल शीघ्रता से होने लगा है बल्कि सामग्री भी पहले से बेहतर और आकर्षक रूप से छप कर तैयार हो रही है।
  -----------------------------------------------------------------



शुक्रवार, 30 मार्च 2018

MICR full form in hindi

MICR का पूरा नाम है- Magnatic Inc Character Recognition
MICR कोड का प्रयोग बैंकिंग संस्थाओं द्वारा अपने चैकों को अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से किया जाता है। आजकल बैंक माइकर चैकों को क्लियरिंग
द्वारा तुरन्त प्रोसेस कर ग्राहक के खाते में जमा कर देती है।
आपने देखा होगा कि बैंक के चैक पर नीचे श्वेत पट्टी पर चैक संख्या के अलावा कुछ दूसरे चिन्ह और संख्याएँ भी लिखी रहती है। ये संख्याएं विशेष प्रकार की चुम्बकीय स्याही जो आयरन ऑक्साइड से बनती है, से चैक पर छापे जाते हैं। इनको एक ख़ास मशीन "CTS मशीन"द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
 यदि चैक पर स्टाम्प मोहर या स्याही आदि लगने से ये चिह्न ढँक जाते हैं तो भी मशीन इन्हें पढ़ लेती है। MICR संख्या के आधार पर चैकों की छंटाई का काम आसान हो जाता है।
MICR का चलन सन् 1980 से शुरू हुआ। MICR कोड में 9 संख्या होती है।
पहली तीन संख्या किसी विशेष शहर को दर्शाती हैं। ये तीन संख्या उस शहर के पिन कोड के पहले तीन अंक होते हैं। जैसे मुम्बई के पिन कोड के पहले तीन अंक 452 हैं। तो  किसी बैंक की मुम्बई स्थित शाखा के चेक के MICR कोड के पहले तीन अंक होंगे- 452.
MICR कोड के अगले तीन अंक से बैंक का नाम पता चलता है। भारत में प्रत्येक बैंक को एक विशेष अंक प्रदान किया गया है, जैसे SBI का अंक है-002
अतः SBI के चेकों पर MICR कोड के  चौथे, पांचवे और छठे अंक होंगे- 002
MICR कोड के अंतिम तीन अंक बैंक की शाखा को प्रदर्शित करता है।
  ---------------------------------------------------------------------

RIP full form in hindi


यदि हमें हिंदी में RIP का फुल फॉर्म जानना हो तो पहले इसका अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म पता करना होगा। RIP शब्द अंग्रेजी के एक वाक्य का संक्षिप्त रूप है। जिसका अर्थ Rest in peace  है। यह शब्द मुख्य तौर पर मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयुक्त होता है।
इसी तरह किसी दिवंगत व्यक्ति के लिए प्रार्थना करते समय "ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करे "वाक्य हिंदी में प्रयोग किया जाता है।
 वास्तव में RIP वाक्यांश लेटिन भाषा के मुहावरे से लिया गया है।लेटिन भाषा में RIP का फुल फॉर्म है -  Requiescent in peace. RIP को R.I.P. भी लिखा जाता है।
मृत्यु एक तरह का चिर विश्राम माना गया है।ईसाई धर्म में मृत व्यक्ति की देह को दफनाया जाता है।इसीलिए 18वीं शताब्दी में ईसाई लोग मृत व्यक्ति की कब्र के ऊपर लगाये गए हेडस्टोन पर Requiescat in peace खुदवाया करते थे।धीरे- धीरे यह प्रचलन पुरे संसार में फैल गया।
आजकल सोशल मीडिया द्वारा किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मृत्यु पर उसके नाम के पहले RIP शब्द का प्रयोग करने का चलन आम हो गया है।
-------------------------------------------------------------------
--