रविवार, 16 अप्रैल 2017

Full form of NCERT in Hindi

NCERT का फुल फॉर्म है- National Council of Educational Research and Training.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्
NCERT भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक स्वायत्तसाशि संस्थान है। दरअसल इससे पहले देश में सात विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान कार्यरत थे। 1 सितम्बर 1961 को इन सभी सात शिक्षा संस्थानों को मिलाकर एक ही संस्था बनाई गई। जिसका नाम NCERT रखा गया। ये सात संस्थान थे - 
1. the Central Institute of Education.
2. the Central Bureau of Text book Research.
3. the Central Bureau of Educational and Vocational Guidance.
4. the Directorate of Extension Programmes for Secondary Education.
5. the National Institute of Basic Education.
6. the National Fundamental Education Centre.
7. the National Institute of Audio-Visual Education.
NCERT का ध्येय वाक्य है -विद्ययाऽमृतम्श्नुते। 
                       
इसका  प्रधान कार्यालय श्री अरविन्द मार्ग नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में सितम्बर 2015 से श्री ऋषिकेश सेनापति NCERT के निदेशक हैं।
मुख्य कार्य - एनसीईआरटी का मुख्य काम केंद्र और राज्य सरकार को सुचारू रूप से शिक्षा नीति के संचालन में सहायता, शिक्षा संबंधी परामर्श,शिक्षण सामग्री विशेषकर स्कूली शिक्षा के लिए कक्षा एक से बारहवीं कक्षा हेतु पुस्तकों व अन्य सामग्री का प्रकाशन करना।
देश में शिक्षा सम्बन्धी नीति- निर्धारण व उच्च शिक्षा में शोध और प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता देने के रूप में NCERT का सहयोग अवश्य रहता है। NCERT  द्वारा प्रकाशित शिक्षण सामग्री प्रमाणिक मानी जाती है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  भी NCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तकों द्वारा तैयारी करने की सलाह दी जाती है।
NCERT की आधिकारिक वेबसाइट -  www.ncert.nic.in  यहां से निःशुल्क शिक्षण सामग्री डाउनलोड की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें