अंग्रेजी के संक्षिप्त रूप या abbreviations के फुल फॉर्म आपको विस्तृत विवरण सहित सीधे-सरल तरीके से सटीक व सबसे उम्दा आलेख आपको हिंदी भाषा में togetfullforms.blogspot.com में पढ़ने को मिलेंगे। यदि आप पुरानी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नीचे जहां "मुखपृष्ठ" लिखा है, उसके दायीं तरफ का तीर पर क्लिक करें और नई पोस्ट पढ़ना चाहें तो बाईं तरफ के तीर पर क्लिक करें।
मंगलवार, 1 जुलाई 2025
इरडा फुल फार्म IRDA Full Form
Full form of ICRA in Hindi
इसे संक्षिप्त में "इक्रा" कहते हैं।
- ICRA एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है।
ICRA का लोगो
- इसकी स्थापना 1991 में की गई थी। तब इसका नाम Investment Information and Cred Rating Agency ( IICRA ) था।
ICRA के कार्य -
मुख्यालय - गुरुग्राम
रजिस्टर्ड कार्यालय - नई दिल्ली
ICRA के प्रमोटर एक अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग संस्था MOODY है और इसकी 50% से भी अधिक हिस्सेदारी Moody's Corp के पास है।
-
बुधवार, 7 मई 2025
SEBI full form in Hindi
SEBI का हिन्दी में पूरा नाम है - भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड.
SEBI के गठन का मकसद क्रेडिट रेटिंग एजेंसयों जैसे क्रिसिल,इक्रा के लिए डिस्क्लोजर नियम तय करना, स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए नियम निर्धारित करना व इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के हितों का ध्यान रखना है।भारतीय बाजार में निवेश करने हेतु एफआईआई( फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) या जिन्हें हिंदी में विदेशी संस्थागत निवेशक कहते हैं,को भी आरबीआई के पास रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ सेबी में भी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
सेबी संस्था का निर्माण वैसे तो 1988 में ही हो गया था लेकिन इसे वैधानिक मान्यता 12 अप्रैल 1992 को दी गयी थी।
वर्त्तमान में दिनांक 02 मार्च 2025 से इसके चेयरमेन श्री तुहीन कांत पांडे हैं।
1.उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय - नई दिल्ली.
2.पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय - कोलकाता.
3.दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय - चेन्नई.
4.पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय - अहमदाबाद
सेबी संस्था 9 सदस्यों द्वारा संचालित होती है। जिसमें एक चेयरमेन जो भारत सरकार द्वारा नामित किया जाता है और दो सदस्य भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकारी, एक सदस्य रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से एवं 5 अन्य सदस्य जिनमें 2 अल्पकालिक और तीन पूर्णकालिक (whole time member) सदस्य भारत सरकार द्वारा नामित किये जाते हैं।
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कोई भी कंपनी के विरुद्ध यदि आप कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप सेबी के टोल फ्री नं 1800 66 7575 या 1800 22 7575 पर सुुुबह 9 बजे से शाम 6 बजे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा सेबी की https:// www.sebi.gov.in या https://investor.sebi.gov.in
सोमवार, 22 जुलाई 2024
Full form of JCB in Hindi
Full form of JCB - Joseph Cyril Bamford
हममें से सभी लोगों ने जेसीबी मशीन देखी है। यह एक बहुत भारी दिखने वाली, खुदाई करने, मलबा ढोनेऔर कृषि, भवन निर्माण व साफ-सफाई के काम में ली जाती है।
वास्तव में जेसीबी किसी मशीन का नाम नहीं लेकिन हम सब इसे बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करने लगे हैं।
JCB नाम एक ब्रिटिश मेकेनिक Joseph Cyril Bamford के नाम का संक्षिप्त रूप है।
जोसेफ ब्रिटेन में खेती और बड़े निर्माण कार्यों के लिए बहुत ही उपयुक्त मशीन बना कर बेचते थे।
बाद में। उनकी बनाई मशीनों की मांग बढ़ने पर उन्होंने ज्यादा संख्या में मशीनें बनाना प्रारंभ किया और एक कंपनी Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd बनाई।
ये मशीनें दुनिया में इतनी फेमस हुई कि हर देश इनका उपयोग करने लगा और JCB नाम सबकी जबान पर चढ़ गया।
JCB कंपनी का मुख्यालय कहां है ?
JCB कंपनी का मुख्यालय Rocester, England में स्थित है।
JCB मशीन का रंग पीला क्यों होता है ?
सोमवार, 1 जुलाई 2024
Full form of ED in Hindi with details
ED का अंग्रेजी में पूरा नाम है:- Directorate of Enforcement या Directorate General of Economic Enforcement. हिन्दी में इसे प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है।
प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई 1956 को की गई थी और यह केंद्रीय राजस्व विभाग एवं वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। इसका मुख्यालय दिल्ली है। ED में सभी उच्च अधिकारियों की पदस्थापना अनिवार्यतः IAS, IPS या IRS रैंक के अधिकारियों में से ही की जाती है।
ED के मुख्य कार्य हैं :-
1. विदेशी विनिमय प्रबन्धन अधिनियम foreign Exchange Management Act 1999 (FEMA) के अंतर्गत विदेशी मुद्रा विनिमय विधियों व नियमों के उल्लंघन की जांच करने के साथ-साथ आरोपियों को दंड देने का अधिकार भी ED के पास है।
2. भारत में आर्थिक अपराध एवं आर्थिक नियमों को लागू करना, काला धन जब्त करने में पुलिस की सहायता करना।
3. Prevention of Money Laundering Act PMLA 2002 धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति का पता लगाने हेतु जांच करना व उसके उपरांत उन संपत्तियों को जब्त करने/ कुर्क करने और धन शोधन में लिप्त अपराधियों पर मुकदमा चलाने का अधिकार भी ED के पास है।
पहले धन-शोधन की रोकथाम से जुड़े मौजूदा प्रावधानों के तहत जब्त या कुर्क की गई परिसंपत्तियों की वैध अवधि 90 दिन थी।लेकिन 1 फरवरी 2019 को पेश 2019-20 के अंतरिम बजट में इस अवधि को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से ईडी जाँच एजेंसी को सबूत इकट्ठा करने और आर्थिक अपराधी का जुर्म साबित करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।
ED के उच्चतम अधिकारी को प्रवर्तन निदेशक कहते हैं। ED के 5 मुख्य कार्यालय हैं : मुम्बई,चेन्नई,चंडीगढ़ कोलकाता व दिल्ली।
ED के 16 क्षेत्रीय कार्यालय हैं : अहमदाबाद,बेंगलुरु, चंडीगढ़,चेन्नई,कोच्चि,दिल्ली,पणजी,गुवाहाटी, हैदराबाद,जयपुर,जालंधर,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई, पटना और श्रीनगर। क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख को संयुक्त निदेशक कहा जाता है।
ED के 11 उप क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं : भुबनेश्वर, कोजीकोड,इंदौर,मदुरै,नागपुर, प्रयागराज,रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत व शिमला।इनके प्रमुख अधिकारी को उप-निदेशक कहा जाता है।
ईडी के निदेशक का कार्यकाल कितनी अवधि का होता है ?
बुधवार, 5 जून 2024
POP full form in Hindi
POP का अर्थ है - प्लास्टर ऑफ पेरिस
POP full form - Plaster Of Paris
प्लास्टर ऑफ पेरिस नाम से सभी परिचित हैं। यह सफेद रंग का महीन पाउडर होता है जो बिल्डिंग मटेरियल, मूर्तियां, सजावटी सामान, चिकित्सा और कलाकृतियां बनाने में काम आता है। हड्डी टूटने पर बांधा जाने वाला प्लास्टर इसीका बना होता है। हालांकि POP से बना प्लास्टर वजन में अत्यंत भारी होता है इसलिए मॉडर्न आर्थोपेडिक चिकित्सा पद्धति में आजकल मरीज को फाइबरगलास और थर्मोप्लास्टिक मटेरियल से बने प्लास्टर चढ़ाये जाते हैं।
प्लास्टर ऑफ पेरिस कैसे बनाते हैं ?
प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम ( CaSO4.1/2 H2O ) नामक खनिज पदार्थ से बनाया जाता है।
पेरिस में जिप्सम की बहुत सी खदाने हैं इसीलिए इसका नाम "प्लास्टर ऑफ पेरिस" पड़ा।
जिप्सम को ऊंचे तापमान पर लगभग 1500 से 1800 डिग्री तक गर्म किया जाता है जिससे यह निर्जलित ( dehydrate ) होकर सफेद पदार्थ में बदल जाता है। इसे मशीन में पिसकर पाउडर बनाया जाता है।
प्लास्टर ऑफ पेरिस को जब पानी में घोला जाता है तो इसको सांचे में ढाल कर मूर्तियां आदि बनाई जा सकती है। लेकिन यह पानी सोख कर बहुत जल्दी कड़ा हो जाता है इसलिए इसको तुरंत ही काम में लेना पड़ता है।
सोमवार, 3 जून 2024
Full form of NABARD
NABARD की स्थापना कब हुई थी ?
नाबार्ड की स्थापना 1981 में बनाई गई शिवरामन समिति की सिफारिश के आधार पर 22 जुलाई 1982 को 100 करोड़ रुपये की प्रदत्त यानि पेड अप पूंजी के साथ की गई थी। सन् 2010 में नाबार्ड की प्रदत्त पूंजी 2000 करोड़ रूपये थी।
नाबार्ड कृषि व ग्रामीण विकास से जुडी संस्थाओं को ऋण प्रदान करने वाली एक शीर्ष संस्था है। ऋण देने के लिए नाबार्ड को भारत सरकार, विश्व बैंक और दूसरी अन्य एजेंसी से समय समय पर वित्त उपलब्ध करवाया जाता है। नाबार्ड दूसरे सरकारी बैंक व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को भी ऋण प्रदान करती है ताकि ये बैंक कृषि,लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा हस्तशिल्प आदि को ऋण उपलब्ध करा सके।
NABARD के चैयरमेन कौन हैं ?
दिसंबर 2022 से शाजी के वी को नाबार्ड का चेयरमेन बनाया गया है। इससे पहले श्री जी आर चिंतल इस पद पर कार्यरत थे।