Full form of JCB - Joseph Cyril Bamford
हममें से सभी लोगों ने जेसीबी मशीन देखी है। यह एक बहुत भारी दिखने वाली, खुदाई करने, मलबा ढोनेऔर कृषि, भवन निर्माण व साफ-सफाई के काम में ली जाती है।
वास्तव में जेसीबी किसी मशीन का नाम नहीं लेकिन हम सब इसे बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करने लगे हैं।
JCB नाम एक ब्रिटिश मेकेनिक Joseph Cyril Bamford के नाम का संक्षिप्त रूप है।
जोसेफ ब्रिटेन में खेती और बड़े निर्माण कार्यों के लिए बहुत ही उपयुक्त मशीन बना कर बेचते थे।
बाद में। उनकी बनाई मशीनों की मांग बढ़ने पर उन्होंने ज्यादा संख्या में मशीनें बनाना प्रारंभ किया और एक कंपनी Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd बनाई।
ये मशीनें दुनिया में इतनी फेमस हुई कि हर देश इनका उपयोग करने लगा और JCB नाम सबकी जबान पर चढ़ गया।
JCB कंपनी का मुख्यालय कहां है ?
JCB कंपनी का मुख्यालय Rocester, England में स्थित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें