PETA full form - People for the Ethical Treatment of Animals.
PETA विश्व भर में फैले पशु-प्रेमियों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन
है।
PETA क्या करता है ?
जहां कहीं भी जानवरों के साथ अन्याय, अत्याचार, दुर्व्यहार होता है तो PETA जानवरों के हित में इसके खिलाफ आवाज उठाता है।
PETA संगठन कब बनाया गया ?
PETA की शुरुआत 1980 में अमेरिका के वर्जिनिया शहर में की गई थी
भारत में PETA कानून की क्या स्थिति है ?
भारत में जानवरों के प्रति हिंसा अपराध की श्रेणी में रखा गया है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अनुसार किसी पालतू या जंगली जानवर को सताना अमानवीय है। पशुओं पर किया गया किसी भी तरह का अत्याचार और अपनी आजीविका हेतु उनका इस्तेमाल एक दंडनीय अपराध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें