मंगलवार, 4 नवंबर 2025

IIBX full form in Hindi

 IIBX  full form - India International Bullion Exchange.

IIBX देश का प्रथम अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है। इसका संचालन गुजरात राज्य में गांधीनगर स्थित GIFY CITY से किया जाता है।

IIBX सोना और चांदी की ट्रेडिंग के लिए एक प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के जरिए अनुमति-प्राप्त व्यापारी आसानी से सोना आयात कर सकते हैं। यह एक्सचेंज इन कीमती धातुओं में ट्रेडिंग को अधिक पारदर्शी व कानूनी रूप से वैध बनाता है जिससे  सोने के व्यापार और इसके आयात में होने वाली सट्टेबाजी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

IIBX कब शुरू किया गया था ?

29 जुलाई 2022 को गिफ्ट सिटी गुजरात में आईआईबीएक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

IIBX अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा विनियमित की या जाता है।


  

      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें