गुरुवार, 17 सितंबर 2020

Full form of LIBOR & MIBOR


full form of LIBOR - London Inter Bank Offer Rate.

Full form of MIBOR- Mumbai Inter Bank Offer Rate.

Full form of IBOR-  इंटर बैंक ऑफर रेट- जिस ब्याज दर पर  एक बैंक दूसरी बैंक से  छोटी अवधि के लिए उधार या ऋण लेना चाहती है, वह दर अन्तर बैंक ब्याज दर या inter bank interest rate कहलाती है।
सबसे पहले सन् 1986 में लन्दन में तीन विदेशी करेंसी USD, GBP और JPY के लिए जो अंतर बैंक दरें निर्धारित की गयीं उन्हें LIBOR  "लाइबोर" नाम दिया गया। बाद में अन्य देशों ने भी विदेशी मुद्राओं में अंतर बैंक दरें प्रकाशित करना प्रारम्भ किया जैसे-
MIBOR- Mumbai Inter Bank Offer Rate.

HIBOR- Hong-Kong Inter Bank Offer Rate.

SIBOR- Singapore Inter Bank Offer Rate.

TIBOR- Tokyo Inter Bank Offer Rate.

लाइबोर दरें शुरू में Thomes Reuters, BBA (British Bankers Association) के सहयोग से प्रकाशित करता था लेकिन 01 फरवरी 2014 से BBA का स्थान  Inter Continental Exchange(ICE) ने ले लिया है।
अब लाइबोर दरें ICE Benchmark Administration (IBA)द्वारा तय की जाती हैं और ये पांच करेंसी पर आधारित हैं:-
1. the US dollar (USD)
2. euro (EUR)
3. British pound (GBP)
4. Japanese yen (JPY)
5. Swiss franc (CHF)

 ये दरें एक दिन से एक वर्ष के मध्य 15 विभिन्न समयावधि के लिए होती हैं।
LIBOR rate निर्धारित करने हेतु प्रतिदिन 11.00 AM तक 18 अंतर्राष्ट्रीय बैंको द्वारा निर्धारित की गयी inter bank rate संग्रह की जाती है। इन 18 आंकड़ों का औसत निकाल कर प्रतिदिन 11.30 AM बजे  LIBOR दरें जारी कर दी जाती हैं।
MIBOR- Mumbai Inter Bank Offer Rate

माईबोर दरें भारत में NSEIL नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जारी करता है। इसमें  सरकारी व निजी बैंके, डीलर्स और कुछ विदेशी बैंकों की IBOR को शामिल किया जाता है।
MIBOR rates प्रतिदिन सुबह 9.40 AM और 11.30 AM बजे अलग- अलग समयावधि( एक दिन से एक वर्ष तक) के लिए जारी की जाती हैं।

इंटर कॉन्टिनेंटल एक्सचेंज का प्रधान कार्यालय कहां है ?
where is the Head Office of Inter Continental Exchange situated ?


इंटर कॉन्टिनेंटल एक्सचेंज का प्रधान कार्यालय अटलांटा जार्जिया (अमेरिका) में है।

इंटर कॉन्टिनेंटल एक्सचेंज के अध्यक्ष कौन है ?
 
Who is the CEO of Inter Continental Exchange ?

अभी ICE के अध्यक्ष बेन जैक्सन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें