मंगलवार, 13 जून 2017

UCIC का हिन्दी में अर्थ

 

  UCIC - बैंकिंग एवं फाइनेंस क्षेत्र में इसका मतलब है: Unique Customer Identification Code

RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार बैंकों एवं गैर बैंकिंग संस्थाओं को यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक ग्राहक को एक से ज्यादा खाते खोलने पर एक अतिरिक्त नं  UCIC दिया जाए।

UCIC कोड पैन कार्ड व पते के प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड की संख्या के द्वारा बनाया जाता है। RBI के इस निर्देश के कारण बैंक काफी परेशानी में आ गए हैं। एक ग्राहक के कई खाते बैंक की एक ही शाखा में खुले  हुए हैं। इन सब को सम्मिलित करके UCIC बनाना कठिन है। इसी वजह से RBI इसे अभी तक बैंकों के लिए अनिवार्य रूप से लागू नहीं कर पायी है। लेकिन  UCIC कोड से देश के हर नागरिक के वित्तीय लेन-देन की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है, इसलिए RBI और भारत सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करना चाहती है।
UCIC के द्वारा बैंकों को अपने ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले ट्रांसेक्शन्स के सम्बन्ध में जानकारी तुरन्त हासिल हो सकती है। UCIC कोड प्रणाली लागू होने पर ग्राहक अपना खाता फौरन किसी दूसरी बैंक में ट्रान्सफर करा सकेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें