शुक्रवार, 30 मार्च 2018

MICR full form in hindi

MICR का पूरा नाम है- Magnatic Inc Character Recognition
MICR कोड का प्रयोग बैंकिंग संस्थाओं द्वारा अपने चैकों को अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से किया जाता है। आजकल बैंक माइकर चैकों को क्लियरिंग
द्वारा तुरन्त प्रोसेस कर ग्राहक के खाते में जमा कर देती है।
आपने देखा होगा कि बैंक के चैक पर नीचे श्वेत पट्टी पर चैक संख्या के अलावा कुछ दूसरे चिन्ह और संख्याएँ भी लिखी रहती है। ये संख्याएं विशेष प्रकार की चुम्बकीय स्याही जो आयरन ऑक्साइड से बनती है, से चैक पर छापे जाते हैं। इनको एक ख़ास मशीन "CTS मशीन"द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
 यदि चैक पर स्टाम्प मोहर या स्याही आदि लगने से ये चिह्न ढँक जाते हैं तो भी मशीन इन्हें पढ़ लेती है। MICR संख्या के आधार पर चैकों की छंटाई का काम आसान हो जाता है।
MICR का चलन सन् 1980 से शुरू हुआ। MICR कोड में 9 संख्या होती है।
पहली तीन संख्या किसी विशेष शहर को दर्शाती हैं। ये तीन संख्या उस शहर के पिन कोड के पहले तीन अंक होते हैं। जैसे मुम्बई के पिन कोड के पहले तीन अंक 452 हैं। तो  किसी बैंक की मुम्बई स्थित शाखा के चेक के MICR कोड के पहले तीन अंक होंगे- 452.
MICR कोड के अगले तीन अंक से बैंक का नाम पता चलता है। भारत में प्रत्येक बैंक को एक विशेष अंक प्रदान किया गया है, जैसे SBI का अंक है-002
अतः SBI के चेकों पर MICR कोड के  चौथे, पांचवे और छठे अंक होंगे- 002
MICR कोड के अंतिम तीन अंक बैंक की शाखा को प्रदर्शित करता है।
  ---------------------------------------------------------------------

RIP full form in hindi


यदि हमें हिंदी में RIP का फुल फॉर्म जानना हो तो पहले इसका अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म पता करना होगा। RIP शब्द अंग्रेजी के एक वाक्य का संक्षिप्त रूप है। जिसका अर्थ Rest in peace  है। यह शब्द मुख्य तौर पर मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयुक्त होता है।
इसी तरह किसी दिवंगत व्यक्ति के लिए प्रार्थना करते समय "ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करे "वाक्य हिंदी में प्रयोग किया जाता है।
 वास्तव में RIP वाक्यांश लेटिन भाषा के मुहावरे से लिया गया है।लेटिन भाषा में RIP का फुल फॉर्म है -  Requiescent in peace. RIP को R.I.P. भी लिखा जाता है।
मृत्यु एक तरह का चिर विश्राम माना गया है।ईसाई धर्म में मृत व्यक्ति की देह को दफनाया जाता है।इसीलिए 18वीं शताब्दी में ईसाई लोग मृत व्यक्ति की कब्र के ऊपर लगाये गए हेडस्टोन पर Requiescat in peace खुदवाया करते थे।धीरे- धीरे यह प्रचलन पुरे संसार में फैल गया।
आजकल सोशल मीडिया द्वारा किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मृत्यु पर उसके नाम के पहले RIP शब्द का प्रयोग करने का चलन आम हो गया है।
-------------------------------------------------------------------
--